शुक्रवार, 24 सितंबर 2021



 *कुशीनगर। भारत न्यूज 17 संवाददाता*



*देवरिया के महुआडीह क्षेत्र में हुई कुशीनगर के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कुशीनगर पालिकाध्यक्ष के पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है*। प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति की उसकी पत्नी ने ही प्रेमी से कहकर हत्या कराई थी। प्रेमी ने अपने दो दास्तों के साथ मिलकर महुआडीह के हेतिमपुर पुलिया के समीप 14 सितम्बर को हत्या कर शव फेंक दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुशीनगर नगरपालिका के अध्यक्ष के बेटे के साथ उसकी प्रेमिका और दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त बाइक, चाकू और क्लच वायर बरामद किया है। एसपी ने शनिवार को इसका खुलासा किया।



पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन के प्रेक्षागृ़ह में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि महुआडीह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग 28 हेतिमपुर पुलिया के नीचे 14 सितम्बर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। उसकी शिनाख्त सुकुरुल्लाह मंसूरी पुत्र स्व. अब्दुल मजीद निवासी वार्ड नं.-27 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, थाना कसया, जिला कुशीनगर के रूप में की थी। मृतक के भाई अब्दुल्लाह मंसूरी की तहरीर पर महुआडीह ´पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसओजी और महुआडीह थाने के थानेदार को सूचना मिली कि हत्याकांड के तीनों आरोपी हेतिमपुर में हैं। पुलिस ने हेतिमपुर के पास घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों और उनकी निशानदेही पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम मो. सैफ पुत्र कैफुल अली उर्फ मजनू निवासी वार्ड नं. 27, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, कसया, जिला कुशीनगर, नासिर पुत्र साबीर निवासी सिरसिया, कप्तानगंज जिला कुशीनगर, सना उर्फ अबरार पुत्र साबिर अली निवासी वार्ड नं. 18 श्याम प्रसाद मुखर्जी नगर, कसया जिला कुशीनगर बताए।


कड़ाई से पूछताछ में मो. सैफ ने बताया कि उसकी मां साबिरा खातून कुशीनगर पालिका की अध्यक्ष हैं। उसका सुकुरुल्लाह की पत्नी कसीरुन्निशा से प्रेम संबंध था। इसका शक सुकुरुल्लाह को हो गया था। उसकी पत्नी के कहने पर उसने अपने दोस्त नासिर व सना उर्फ अबरार के साथ मिलकर मृतक को 13 सितम्बर को अपने साथ हाटा लेकर गए और उसे काफी खूब शराब पिलाई। इसके बाद हाटा से कसया वापस जाते समय हेतिमपुर के पास पुलिया के नीचे मोटरसाइकिल के क्लच वायर से उसका गला दबाकर व चाकू से गले पर वार कर हत्या कर दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल से कसया जाने वाले मार्ग के किनारे झाड़ियों में से चाकू तथा क्लच वायर बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी कसीरुन्निशा को उसके घर वार्ड नं. 27 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, कसया, कुशीनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों आरोपियों का मेडिकल कराकर न्यायालय चालान कर दिया है।


इंटर में पढ़ता है महिला का प्रेमी मो. शैफ



हत्यारोपी मो. सैफ इंटरमीडिएट का छात्र है। उसने सुकुरुल्लाह की हत्या करने के लिए नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी चलाने वाले चालक नासिर और नीट की तैयारी कर रहे दोस्त सना उर्फ अबरार के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। हालांकि, चालक नासिर को इसका काफी अफसोस था।


गिरफ्तार करने वाली टीम में ये थे शामिल


हत्याकांड के खुलासा करने वाली टीम में महुआडीह के थाने के प्रभारी कविन्द्र नाथ सिंह, बनकटा के थानेदार घनश्याम सिंह, दरोगा हरेराम सिंह, एसओजी के प्रभारी योगेन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल धन्नजय श्रीवास्तव,कांस्टेबल मेराज, प्रशान्त, सुदामा,विमलेश सिंह, सुधीर मिश्र, विपिन पाण्डेय, राकेश यादव, ईश्वर चन्द्र यादव, यशवंत और महिला कांस्टेबल शशि किरन कुशवाहा शामिल थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें