मंगलवार, 7 सितंबर 2021

भारत न्यूज पोर्टल

*भारत* *न्यूज* *यूपी : *इटावा में परिवार को बेहोश कर 10वीं की छात्रा से गैंगरेप* उत्तर प्रदेश में इटावा के एक गांव में परिवार को बेहोशकर तीन दोस्तों ने किशोरी से गैंगरेप किया। रातभर गायब युवती जब बदहवास हालत में वापस घर पहुंची तो का खुलासा हुआ। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 10वीं की छात्रा सोमवार रात अपने परिवार के साथ सो रही थी। पड़ोसी गांव का एक युवक अपने दो साथियों की मदद से उसे गांव के बाहर ले गया जहां सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। रात करीब दो बजे मां बेहोशी से उठी तो बेटी को न देख घबरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ परिवार ने किशोरी की तलाश शुरू की। इसी दौरान वह बदहवास हालत में घर पहुंच गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें